scorecardresearch

Budget 2023: बजट सत्र के अभिभाषण में बोलीं राष्ट्रपति मुर्मू- दुनिया ले रही भारत से प्रेरणा

संसद का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहली बार संसद के ज्वाइंट सेशन को संबोधित कर रही है. मुर्मू के आने पर पूरे सदन ने उनका स्वागत किया. मुर्मू ने कहा- संसद के इस संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए मुझे प्रसन्नता हो रही है. हमारे सामने युग निर्माण का अवसर है. इसके लिए शत प्रतिशत सामर्थ्य के साथ काम करना है. हमें 2047 तक ऐसे राष्ट्र का निर्माण करना है, जिसमें अतीत का गौरव और आधुनिकता का हर स्वर्णिम अध्याय हो. हमें आत्मनिर्भर भारत बनाना है.

The budget session of the Parliament has started from today. President Draupadi Murmu is addressing the joint session of Parliament for the first time. On the arrival of Murmu, the whole house welcomed him.