scorecardresearch

Changing Rooms और Hotel के कमरे जैसी जगहों पर अपनी प्राइवेसी को लेकर कैसे रहे सतर्क, देखिए रिपोर्ट

आज की खबर गर्ल्स हॉस्टल में मिले खुफिया कैमरे(hidden camera) से जुड़ी हुई है. आंध्र प्रदेश(Andhra Pradesh) के कृष्णा जिले में गर्ल्स हॉस्टल के वॉशरूम में Hidden camera मिलने की बात सामने आई है. हॉस्टल(hostel) की दूसरी छात्राओं को जब इसकी जानकारी मिली तो हड़कंप मच गया. इसके बाद छात्राओं ने विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया और इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस(Police) अधिकारी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया. पुलिस ने एक छात्र को गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ की जा रही है. ऐसे में जरूरी है कि वॉशरूम(Washroom), चेंजिंग रूम(Changing Room), होटल के कमरे(Hotel Room) जैसी जगहों पर अपनी प्राइवेसी को लेकर खुद सतर्क हो जाएं.