देशभर में कांवड़ यात्रा पूरी भक्ति और उत्साह के साथ जारी है. कांवड़ियों के लिए जगह जगह पर खास इंतजाम किए गए हैं और उनकी सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम हैं. इसी कड़ी में मेरठ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया. उन्होंने मुजफ्फरनगर से मेरठ तक के कांवड़ रूट का हवाई सर्वे कर हालात का जायजा लिया. पुष्प वर्षा से पहले सीएम योगी ने गाजियाबाद के दूधेश्वरनाथ मंदिर में पूजा की.