scorecardresearch

Kanwar Yatra: सीएम योगी ने बरसाए फूल, हवाई सर्वे कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

देशभर में कांवड़ यात्रा पूरे उत्साह के साथ जारी है. कांवड़ियों के लिए जगह-जगह विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं और उनकी सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मेरठ में कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया. उन्होंने मुजफ्फरनगर से मेरठ तक के कांवड़ रूट का हवाई सर्वे कर हालात का जायजा लिया. इससे पहले सीएम योगी ने गाजियाबाद के दूधेश्वरनाथ मंदिर में पूजा की और भगवान दूधेश्वर का जलाभिषेक किया. उन्होंने दूधेश्वरनाथ कॉरिडोर के निर्माण का भी जायजा लिया. सीएम ने कांवड़ सेवा शिविरों, स्वास्थ्य केंद्रों, शीतल जल वितरण केंद्रों, स्वयंसेवक व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था का भी निरीक्षण किया. सीएम योगी ने सभी शिव भक्तों से अपील की कि "भगवान शिव लोक मंगल देवता है. ये हमारा कर्तव्य है कि हम पूरी आस्था के साथ यात्रा करें और अन्य लोगों की समस्याओं को भी समझे."