scorecardresearch

कल से होगी आम आदमी के लिए Digital Rupee की शुरुआत, जानें कैसे करेंगे आप इस्तेमाल

कल यानी 1 दिसंबर 2022 को भारतीय रिजर्व बैंक आम ग्राहकों के लिए अपना डिजिटल रुपया लॉन्च करने जा रहा है. इसके आने के बाद आपको अपनी जेब में कैश लेकर चलने की जरूरत नहीं पड़ेगी. मौजूदा नोटों की तरह ही इसे यूज किया जा सकेगा लेकिन डिजिटली. E-Rupee एक डिजिटल टोकन की तरह से काम करेगा.

the Reserve Bank of India is going to launch its digital rupee for common customers. After its arrival, you will not need to carry cash in your pocket. It can be used like existing notes but digitally. E-Rupee will work like a digital token.