scorecardresearch

G-20 की तैयारियों में जुटी सरकार, टैक्सी ड्राइवर्स को दी जा रही विदेशी भाषाओं की ट्रेनिंग

G-20 Summit: G-20 के लिए केंद्र सरकार खास तैयारी कर रही है. दिल्ली के 300 टैक्सी ड्राइवर्स को दुनिया की अलग-अलग भाषाओं में प्रशिक्षित किया जा रहा है जिनमें 134 महिला टैक्सी ड्राइवर भी शामिल हैं. इस ट्रेनिंग के बाद ये कैब ड्राइवर विदेशी मेहमानों से उनकी भाषा में बात कर पाएंगे ताकि उनके मेहमाननवाजी में कोई कमी ना रह जाए और foreign delegates को यहां अपनेपन का अहसास हो.

The government has began the preparations for the G20 Summit. 300 taxi drivers of Delhi are being trained in different foreign languages.