scorecardresearch

Ganesh Chaturthi: मुंबई का गणपति पंडाल जिसने कराया 317 करोड़ का बीमा

मुंबई में गणेशोत्सव के अनेको रंग देखने को मिल रहे हैं. यहां के सबसे अमीर पंडाल माने जाने वाले जीएसबी पंडाल फिर सुर्खियां बटोर रहा है. इस बार पंडाल की चर्चा इंश्योरेंस को लेकर हो रही है जिसमें पंडाल का 317 करोड़ का बीमा कराया गया है. यहां की गणपति प्रतिमा की सजावट असली सोने के जेवरों से होती है. ये शहर के सबसे अमीर गणपति पंडालों में शुमार है. बीमा के इस कवर में सिर्फ बप्पा नहीं बल्कि इस पंडाल में मौजूद हर शख्स शामिल हैं.

Amid the celebrations of Ganesh Chaturthi, a Ganesh Pandal is making headlines for its 317 crore insurance cover. Watch the video to know more.