scorecardresearch

Geeta Press book: गीता प्रेस की किताबों की मांग बढ़ी, धार्मिक किताबों में बढ़ी लोगों की रूचि

गीता प्रेस की पुस्तकों की मांग लगातार बढ़ रही है. गीता प्रेस प्रबंधन ने बताया कि, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का काम शुरू होने और वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर और उज्जैन में महाकाल लोक कॉरिडर बनने के बाद से किताबों की डिमांड में तेज़ी आई है. बता दें कि धार्मिक किताबों के अलावा गीता प्रेस महापुरुषों के जीवन पर आधारित प्रेरणा देने वाली किताबों का भी प्रकाशन करता है. ये किताबें कम दामों में मिलती हैं. ऐसे में किताबों की बढ़ती मांग को देखते हुए प्रेस प्रबंधन ने नई मशीने भी लगवाई हैं. यही वजह है कि, हर साल पुस्तकों की छपाई और बिक्री का आंकड़ा लगातार अपना ही रिकार्ड तोड़ता जा रहा है. देखें ये खास रिपोर्ट.

The demand for Geeta Press's books is continuously increasing. The Gita Press management told, that the demand for books has increased since the construction of the Ram temple in Ayodhya and the construction of the Kashi Vishwanath Corridor in Varanasi and the Mahakal Lok Corridor in Ujjain. Watch the video to know more.