scorecardresearch

घर बैठे कोरोना टेस्ट कैसे करें? सर गंगाराम अस्पताल के डॉक्टर से समझें

देशभर में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अभी तक अच्छी बात ये है कि कोरोना के ज्यादातर मरीज घरों में भी ठीक हो रहे हैं. ऐसे में मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ ने आइसोलेशन को लेकर कुछ नई गाइडलाइंस जारी की हैं. साथ ही ये भी कहा गया है कि एंटीजन सेल्फ टेस्ट किट के जरिए लोग घर पर भी अपना टेस्ट कर सकते हैं. इस Video में सर गंगाराम अस्पताल के डॉक्टर धीरेन गुप्ता बता रहे हैं कि घर पर सही और सटीक कोरोना टेस्ट कैसे करें. देखें.

Coronavirus cases are increasing rapidly in the country. Meanwhile, people can do their Corona test at home through the Antigen self-test kit. In this video, a doctor explains the correct way to do a coronavirus test at home using a self-test kit.