scorecardresearch

Kamikaze Drone India: भारतीय सेना की ताकत बढ़ाएगा 'कामिकेश ड्रोन, दुश्मन के लिए काल बनेगा स्वदेशी हथियार, जानिए इसकी खासियत

भारतीय सेना की ताकत बढ़ाने के लिए एक नया घातक हथियार तैयार किया गया है - कामिकेश ड्रोन. आईआईटी जम्मू में आयोजित साइंस एंड टेक्नोलॉजी एक्सपो में इस स्वदेशी ड्रोन को प्रदर्शित किया गया. डीआरडीओ और कैडेट डिफेंस सिस्टम द्वारा विकसित यह ड्रोन 100 किलोमीटर दूर से लॉन्च किया जा सकता है और 6 किलो तक विस्फोटक ले जा सकता है.