scorecardresearch

PM Modi France Visit: फ्रांस में पीएम मोदी के डिनर के दौरान बजा 'जय हो' गाना, खुशी से झूमते दिखे फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फ्रांस में हुए शानदार स्वागत और सम्मान की तस्वीरें लगातार सामने आ रही हैं. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी के लिए आयोजित बैंक्‍वेंट में दो बार जय हो गाना बजाया गया. इसके पहले इमैनुएल मैक्रों ने पीएम मोदी के फ्रांस दौरे का वीडियो शेयर किया था.

Pictures of the grand reception and honor of Prime Minister Narendra Modi's visit to France are coming to the fore. Another video of PM Modi's visit to France has surfaced. In which Jai Ho song was played twice in the banquet organized for PM Narendra Modi.