scorecardresearch

Pushkar Kumbh 2025: बारह साल बाद माणा में पुष्कर कुंभ, दक्षिण भारत से आएंगे श्रद्धालु..जानिए महत्व

बद्रीनाथ से तीन किलोमीटर दूर देश के पहले गांव माणा में 24 मई से 26 मई तक पुष्कर कुंभ का आयोजन होने जा रहा है. यह पुष्कर कुंभ भी महाकुंभ की तरह 12 साल बाद लग रहा है, जिसमें विशेष रूप से दक्षिण भारत से बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे. मान्यता है कि वेद व्यास जी ने यहीं महाभारत की रचना की थी और सरस्वती नदी को स्थापित किया था.