scorecardresearch

Ayodhya: अयोध्या में लाल पत्थरों पर लिखी गई 'राम कथा', 22 जगहों का हो रहा कायाकल्प

प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में मंदिर निर्माण के साथ0-साथ प्रभु राम से जुड़ी जगहों का भी कायाकल्प तेजी से किया जा रहा है. इसी के तहत अयोध्या में ऐसे 22 स्थानों पर भगवान राम से जुड़ी हुई अलग-अलग मूर्तियां लगाई जा रही हैं जिसके लिए राजस्थान के लाल पत्थरों का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसका मकसद यही है कि रामलला से जुड़े जितने भी स्थान हैं उनके पौराणिक महत्त्व को बताया जा सके.

'Ram Katha' written on red stones in Ayodhya, 22 places being rejuvenated.