पाकिस्तान से आई सीमा हैदर के सच की पड़ताल में हिंदुस्तान की एजेंसियां जुटी हुई हैं.नोएडा से लेकर काठमांडू तक...काठमांडू से लेकर शारजाह और कराची तक इस सीमा हैदर का अतीत क्या है.इसके हिंदुस्तान आने का मक़सद क्या है.इसी सच की पड़ताल में सीमा हैदर और उसके प्रेमी सचिन मीणा समेत घरवालों से दो दिन यूपी एटीएस ने पूछताछ की और इसी जांच पड़ताल में जांच एजेंसियों का शक़ और बढ़ा है.क्योंकि सीमा हैदर के बयान, तथ्य, सबूत और दस्तावेज मेल नहीं खा रहे.तो इस सीमा हैदर की सच्चाई क्या है.
Indian Investigative agencies are engaged in the investigation of the truth of Seema Haider who came from Pakistan. UP ATS interrogated the family members including Seema Haider and her lover Sachin Meena for two days. Watch the Video to know more.