scorecardresearch

Bande Mei Hai Dum: अंतरिक्ष में तिरंगा लहरा कर लौटे शुभांशु, एक बार फिर मां की आंखें हुई नम

शुभांशु शुक्ला, अकसिओम फोर मिशन के तहत 18 दिन इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में कई सफल प्रयोग करने के बाद 15 जुलाई को धरती पर सकुशल वापस लौटे हैं. उनकी वापसी भारत के लिए गौरव का पल है. 25 जून 2025 को फ्लोरिडा से ड्रैगन अंतरिक्ष यान में फाल्कन नाइन रॉकेट से उड़ान भरते समय उनकी माँ आशा शुक्ला की आँखें सजल हो गई थीं. 15 जुलाई 2025 को शुभांशु की सकुशल वापसी पर उनकी माँ की आँखों में कृतज्ञता के आँसू थे.