मई के महीने में सावन भादो वाली बारिश हो रही है और फरवरी जैसी ठंडक महसूस हो रही है. हिमाचल प्रदेश में पिछले तीन-चार दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. राजधानी शिमला में भी जमकर बारिश हो रही है जिससे तापमान सामान्य से काफी ज्यादा कम हो गया है. शिमला घुमाने आए सैलानी मौसम की अंगड़ाई का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं.
It is raining heavily in Jadhani Shimla as well, due to which the temperature has become much lower than normal. The tourists who have come to visit Shimla are enjoying the weather very much.