scorecardresearch

भगवान शिव की भव्य मूर्तियां और दीवारों पर शानदार नक्काशी, ये है उज्जैन की नई पहचान

महादेव की नगरी उज्जैन में 750 करोड़ की लागत से बन रहा महाकाल कॉरिडोर करीब-करीब बनकर तैयार है. अब बाबा महाकाल की ये नगरी भव्य और शानदार महाकाल कॉरिडोर के लिए भी दुनियाभर में जानी जाएगी. इस कॉरिडोर के पहले चरण का काम पूरा हो गया है. कॉरिडोर के पहले चरण पर 350 करोड़ रुपये की लागत आई है जिसके तहत पार्किंग, धर्मशाला, प्रवचन हॉल, महाकाल द्वार और रुद्र सागर तट का विकास किया गया है.

The first phase of the Mahakal Corridor is ready. Prime Minister Modi will inaugurate it on October 11. Watch this video to know more.