यूपी के हापुड़ में दो जुड़वा भाईयों ने कमाल कर दिखाया है. निपुण और निकुंज नाम के इन दो भाईयों ने जेईई मेन्स 2023 सेशन-1 में कामयाबी के झंडे गाड़ दिए हैं. नतीजे में निपुण और निकुंज को 100 परसेंटाइल हासिल हुए हैं. जहां निपुण को 100 फीसदी तो निकुंज को 99.99 फीसदी अंक मिले.
The twins Nipun and Nikunj Goel from Uttar Pradesh’s Hapur has scored 100 and 99.998 percentile in the JEE Main Exam.