scorecardresearch

Monsoon Updates: उत्तराखंड के धारचूला में फटा बादल, राहत-बचाव के लिए किया जा रेस्क्यू ऑपरेशन

देश के कोने-कोने में मानसून अपना रंग दिखा रहा है. मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ों तक हर तरफ बारिश के चलते आफत है. आपको दिखा रहे हैं. उत्तराखंड के धारचूला की तस्वीर. धारचूला में बादल फटने से बड़ी तबाही आई है. चलगांव को जोड़ने वाला पुल बह गया है. सैकड़ों लोग गांव में फंसे हुए हैं. इस बीच गांव में फंसे लोगों को बचाकर निकालने की भी कवायद शुरु हो गई .

Due to the torrential rains across the country, water orgy is being seen from the plains to the mountains. There has been a huge devastation due to cloudburst in Dharchula, Uttarakhand. You see how people are being protected.