scorecardresearch

Jammu Kashmir: आतंकियों से मुठभेड़ के बीच गांव वाले कर रहे हैं जवानों की मदद, सुरक्षाबलों के लिए लगाया लंगर

जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले के सानियाल गांव में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ चल रही है. इस दौरान गांव के लोगों ने सुरक्षाबलों के लिए लंगर की व्यवस्था की है. स्थानीय लोग जवानों तक खाना पहुंचा रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि वे कंधे से कंधा मिलाकर सुरक्षाबलों के साथ खड़े हैं. यह पहल 1965 के युद्ध की याद दिलाती है जब भी ग्रामीणों ने सेना का साथ दिया था. स्थानीय लोगों ने कहा कि वे देश के दुश्मनों को कड़ा संदेश देना चाहते हैं.