scorecardresearch

दार्जिलिंग में एक अनोखा प्रयोग, बनाएं पक्षियों को रहने के लिए कृत्रिम आवास

पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में एक अनोखा प्रयोग एक संस्था ने किया है. जिसने पक्षियों को रहने के लिए कृत्रिम आवास दिए हैं. इसके जरिए इन पक्षियों की जनसंख्या बढ़ाने के साथ उन्हें स्थायी ठिकाना देने की कोशिश की जा रही है. इन घड़ों को देख कर किसी को भी भ्रम हो सकता है शिल्प रचना का लेकिन इन घड़ों को सजाने, संवारने और इस तरह रखने का मकसद बेहद खास है. नेक भी क्योंकि इसके पीछे भावना है चिड़ियों के उस संसार को बचाने की जो विकास के दौर में गायब होते जा रहे हैं.

A unique experiment has been done by an organization in Darjeeling, West Bengal. Who has given artificial habitats for birds to live in. Through this, along with increasing the population of these birds, efforts are being made to give them a permanent home.