scorecardresearch

Surat Garba AC Pandal: गरबा के लिए किया गया खास पंडाल का निर्माण, बनाया गया दुनिया का सबसे बड़ा एसी पंडाल

गुजरात के साथ साथ देश के तमाम हिस्सों में इन दिनों गरबा की धूम है. सूरत में गरबा के लिए एक खास एसी पंडाल बनाया गया है. दावा किया जा रहा है कि ये दुनिया का सबसे बड़ा एसी डोम पंडाल है. इस पंडाल में हजारों लोग एक साथ गरबा खेल सकते हैं. गुजरात के साथ साथ यूपी और एमपी में भी गरबा के लिए खास तैयारियां की गई हैं.

This Garba pandal built in Surat is the world's largest AC dome. Garba groups have come together in this pandal to celebrate this festival. Preparations for this special event start about 6 months in advance.