scorecardresearch

Kedarnath: केदारनाथ का दर्शन करना होगा आसान, जल्द शुरू होगा रोपवे का निर्माण

प्रकृत की गोद में बसे आस्था के परमधाम केदारनाथ में आकर श्रद्धालु सारे जहां का दुख दर्द भूल जाते हैं. भगवान भोले के दरबार में पहुंचकर अलौकिक आनंद की अनुभूति करने वाले श्रद्धालुओं को यहां तक आने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है. गौरीकुंड से केदारनाथ तक 16 किमी की पैदल यात्रा सबके बस की बात नहीं है. बुजुर्ग और बच्चों के लिए तो 16 किमी की ये ट्रैकिंग लगभग नामुमकिन होती है. वहीं हेलीकॉप्टर सेवा इतनी महंगी है कि आम आदमी की जेब जवाब दे जाती है. ऐसे श्रद्धालुओं के लिए गौरीकुंड से केदारनाथ तक का रोपवे वरदान साबित होने जा रहा है. रोपवे का निर्माण कार्य इसी साल शुरू हो जाएगा.

There is very good news for the devotees of Baba Kedarnath. Because in the coming days, they will be able to visit Jyotirlinga without trekking for 16 kms.