scorecardresearch

GNT Express: सावन महीने की पवित्र कांवड़ यात्रा जारी, भोले के जयकारों के साथ पवित्र नदियों और शिवालयों पहुंच रहे भक्त

सावन महीने की पवित्र कांवड़ यात्रा जारी है. मुजफ्फरनगर में एक महिला अपने दिव्यांग पति को पीठ पर बैठाकर 150 किलोमीटर की कांवड़ यात्रा कर रही है. लोग रास्ते में उनका हौसला बढ़ा रहे हैं. मुरादाबाद में कांवड़ यात्रा को देखते हुए हरिद्वार-दिल्ली रूट को डाइवर्ट किया गया है. हरिद्वार में बुलडोजर थीम पर कांवड़ बनाई गई है, जिस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो लगाई गई है. मुंगेर में भक्तों ने मंदिर के आकार में कांवड़ निकाली. देवघर में 105 किलोमीटर पैदल यात्रा करके यात्रियों ने भगवान महादेव के नारे लगाए. राजस्थान के कई जिलों में मूसलाधार बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं. अजमेर, पुष्कर, धौलपुर और बूंदी में जलजमाव की स्थिति है. रूस की सबसे ठंडी बस्ती बाढ़ की चपेट में है, जहां आठ गांवों में लगभग 100 मकान पानी में डूबे हैं.