scorecardresearch

Acchi Baat: जीवन को मंगल करेंगे पवनपुत्र हनुमान, देखिए अच्छी बात धीरेंद्र शास्त्री के साथ

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने रामचरितमानस की एक चौपाई पर चल रहे विवाद पर अपना दृष्टिकोण प्रस्तुत किया. उन्होंने 'ढोल, गवार, शूद्र, पशु, नारी, सकल ताड़ना के अधिकारी' का अर्थ समझाते हुए कहा कि यहाँ 'ताड़ना' का मतलब पीटना नहीं, बल्कि उन पर विशेष ध्यान या नज़र रखना है ताकि वे सही रास्ते पर रहें. प्रवचन के दौरान, उन्होंने बागेश्वर धाम की भभूति के प्रयोग की विधि और उसके साथ जुड़े मंत्र 'ओम बागेश्वराय बीर बीराय उम फट स्वाहा' का भी विस्तार से वर्णन किया, साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि भक्तों को डॉक्टरी इलाज नहीं छोड़ना चाहिए. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, 'गोस्वामी जी देखने की बात कर रहे है ना की पीटने की बात कर रहे है.' देखिए अच्छी बात.