scorecardresearch

अयोध्या में श्रीराम के विवाह महोत्सव का आयोजन शुरू, बड़ी संख्या में दूरदराज से आए भक्त

राम नगरी अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण के साथ भगवान श्री राम के विवाह महोत्सव का आयोजन शुरू हो चुका है. कई मंदिरों में सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजनों के बीच, राम कथा और रामलीला का आयोजन भी किया जा रहा है. दर्जनों मठ मंदिरों पर भगवान श्री राम के बारात की भी तैयारी की जा रही है. रीति रिवाज से तेल पूजन, हल्दी रस्म, मेहंदी रस्म के बाद 28 नवंबर को राम बारात निकाला जाएगा. इस दौरान बड़ी संख्या में दूरदराज से आए भक्त और अयोध्यावासी भी बारात में शामिल होंगे. जिसके लिए अयोध्या के लोगों को निमंत्रण पत्र भी बांटा जा रहा है.

With the construction of a grand temple in Ram Nagri Ayodhya, the marriage festival of Lord Shri Ram has started. In many temples, amidst cultural and religious events, Ram Katha and Ramlila are also being organized.