हरे भरे पेड़ों ने सफेद चादर ओढ़ ली है.. सड़कों पर बर्फ की मोटी चादर है.. घर हो या फिर कार हर तरफ बर्फ ही बर्फ है.. नैट ठंड का आलम यहां ये है कि लोग ठिठुर रहे हैं...कांगड़ी.. अलाव के सहारे बेतहाशा सर्दी से बचने की कोशिश हो रही है.. और डल झील का किनारा...तो ऐसा में मानो किसी पेंटिंग में बदल गया हो..