scorecardresearch

गणतंत्र दिवस की झांकियों पर विवाद क्यों? ममता,स्टालिन ने लिखा पीएम को पत्र

गणतंत्र दिवस के मोके पर राजपथ पर हर साल एक भव्य परेड का आयोजन होता है. इसी परेड का हिस्सा होती हैं राज्यों केंद्र शासित प्रदेशों ओर विभागों की झांकियां...जो कि न केवल आकर्षक होती हैं बल्कि देश की संस्कृति, पंरपरा, वैभव और गौरव को भी प्रदर्शित करती है. इसलिए इस परेड में शामिल होना किसी भी राज्य के लिए गर्व की बात होती है. लेकिन इन झांकियों में चाहकर भी सभी राज्यों की झांकियों को शामिल नहीं किया जा सकता है. ऐसे में हर साल एक विशेषज्ञ कमेटी झाकियों का चयन करती है, लेकिन इस बार झांकियों के चयन पर विवाद है. इसलिए आज के सात सवाल इसी से जुड़े हुए हैं.

A grand parade is organized every year on Rajpath on the occasion of Republic Day. But this time there is a controversy over the selection of tableaux. Know why?