scorecardresearch

Maharashtra Political Crisis: सुप्रीम कोर्ट के फैसले से तय होगा महाराष्ट्र में सत्ता का फैसला !

महाराष्ट्र के सियासी संग्राम का एक और मोर्चा अब खुल गया है. जंग अब केवल सदन और सड़क की नहीं रह गई है. लड़ाई अब सुप्रीम कोर्ट तक आ गई है. महाराष्ट्र विधानसभा के डिप्टी स्पीकर ने बागी 16 विधायकों को अयोग्यता से संबंधित नोटिस जारी कर दिया. बागी विधायक इस नोटिस के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए. कोर्ट ने 11 जुलाई तक नोटिस पर रोक लगा दी.

Another front of the political struggle of Maharashtra has now opened. The battle is no longer just about the house and the road. The fight has now come to the Supreme Court. The Deputy Speaker of the Maharashtra Legislative Assembly has issued disqualification notices to 16 rebel MLAs. Watch more Videos.