scorecardresearch

Bangladesh में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों का असर दोनों देशों के संबंधों पर पड़ेगा? देखें

बांग्लादेश की आजादी को 50 साल हो चुके हैं. आजादी के 50 साल के बाद आज बांग्लादेश अपने कई पड़ोसी मुल्कों से बेहतर अर्थव्यवस्था के साथ तेजी से प्रगति की राह पर है. लेकिन कोई एक चीज है जो इन पचास सालों में भी खत्म नहीं हो सकी है तो वो है अल्पसंख्यकों में असुरक्षा की भावना. आज भी अल्पसंख्यकों पर हमले बदस्तूर जारी हैं. रविवार को उपद्रवियों ने हिंदुओं के 20 से ज्याद घर फूंक दिए और 60 से ज्यादा घरों में तोड़फोड़ और लूटपाट की. इस घटना के पीछे एक सोशल मीडिया पोस्ट को कारण बताया जा रहा है. ऐसे में सवाल है कि इस हिंसा से क्या दोनों देशों के संबंधों पर असर पड़ेगा? देखिए ये रिपोर्ट.

More than sixty houses were vandalised and at least 20 homes of Hindus were set on fire in Bangladesh on Sunday. Meanwhile, the question is will this violence have an impact on India-Bangladesh relations? Watch this report.