scorecardresearch

राउत के इमोश्नल वीडियो पर पड़ताल, जानिए क्या निकला नतीजा

महाराष्ट्र (Maharashtra) में चल रहे राजनीतिक संकट के बीच, शिवसेना (Shiv Sena) नेता संजय राउत (Sanjay Raut) का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो इंटरव्यू देते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में राउत के चेहरे में दुख के भाव दिख रहे हैं. वीडियो देख कर ऐसा लग रहा है कि राउत रो रहे हैं. हमारी फैक्ट चेक टीम ने पाया कि ये झूठा दावा है. दरअसल ये वीडियो Aaj Takकी तरफ से लिए गए संजय राउत के इंटरव्यू का है. इस पूरे वीडियो को देखने पर ये साफ होता है कि संजय राउत रो नहीं रहे थे. इस वीडियो में स्नैपचैट का 'क्राइंग' फिल्टर का इस्तेमाल किया गया है. इस फिल्टर के इस्तेमाल से राउत इमोशनल नजर आ रहे हैं. वहीं ताज महल के बाहर गंदगी के अंबार के सामने एक लड़की का फोटो सपा नेता मनीष जगन अग्रवाल ने अपने ट्विटर पर शेयर किया. और योगी सरकार पर निशाना साधा. दावा किया गया कि फोटो में दिख रही लड़की विदेशी पर्यटक है. हमारी फैक्ट चेक की टीम ने ये पाया कि ताजमहल के पीछे खड़ी लड़की विदेशी नहीं है वो मणिपुर की हैं. अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण कार्यकर्ता लिसीप्रिया कंगुजम ने खुद इसका रिप्लाई दिया है.

A video is being widely shared on social media claiming it as visuals of Shiv Sena leader Sanjay Raut getting emotional and shedding tears in front of the media. In the wake of the ongoing Maharashtra Political crisis, this video is viral on social media. Let’s verify the claim made in the post.