अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने घोषणा की है कि मंदिर का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। राय ने अपने बयान में कहा, 'अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर और असोसिएटेड स्ट्रक्चर्स सभी का निर्माण कार्य पूर्ण रहे।' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण करेंगे, इस समारोह के लिए लगभग 8,000 मेहमानों को आमंत्रित किया गया है और उस दिन आम दर्शनार्थियों के लिए मंदिर बंद रहेगा। इस बुलेटिन में देवउठनी एकादशी की तिथि को लेकर असमंजस पर भी चर्चा की गई है, जिसमें उदयातिथि के अनुसार सही तारीख और तुलसी विवाह के महत्व को समझाया गया है। साथ ही, उज्जैन में कार्तिक मास में निकली बाबा महाकाल की पहली भव्य सवारी और आने वाली हरिहर मिलन सवारी की भी जानकारी दी गई है।