रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जैसलमेर में 'थार शक्ति' युद्धाभ्यास के दौरान पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी, वहीं दिल्ली सरकार प्रदूषण से निपटने के लिए कृत्रिम बारिश की तैयारी में है। रक्षा मंत्री ने कहा, 'अब कुछ भी हरकत करने से पहले वह 100 बार सोचेगा'। इस बुलेटिन में रक्षा अधिग्रहण परिषद द्वारा सेना के लिए 89,000 करोड़ रुपये के प्रस्तावों को मंजूरी देने की भी खबर है, जिससे सेना की ताकत में इज़ाफ़ा होगा.