लोक आस्था का महापर्व छठ नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया है. बिहार से लेकर दिल्ली और गुजरात तक घाटों पर तैयारियां अंतिम चरण में हैं और श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है. एक व्रती ने कहा, 'पूरे दुनिया में इससे बढ़िया पर्व है नहीं'. इस रिपोर्ट में देखिए पटना, दिल्ली, अहमदाबाद और प्रयागराज से ग्राउंड रिपोर्ट, जहां दिखाया गया है कि किस तरह व्रती गंगा और यमुना किनारे पूजा-अर्चना कर रहे हैं. दिल्ली में यमुना को झाग मुक्त करने के लिए विशेष उपाय किए गए हैं, वहीं अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की मौजूदगी में भव्य आयोजन होगा.