दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में ठंड बढ़ने का अनुमान है, वहीं बद्रीनाथ धाम के कपाट 25 नवंबर को शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे। कड़ाके की ठंड के बावजूद श्रद्धालु बड़ी संख्या में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। अयोध्या में भी 25 नवंबर को विवाह पंचमी के अवसर पर श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ध्वजारोहण करेंगे। इस आयोजन के कारण आम दर्शनार्थियों के लिए दर्शन 24 नवंबर की शाम से 26 नवंबर की सुबह तक बंद रहेंगे.