scorecardresearch

भारतीय नौसेना के बेड़े में पनडुब्बी INS वागीर शामिल, कही जाती है साइलेंट किलर

भारतीय नौसेना के बेड़े में आज पनडुब्बी INS वागीर को शामिल कर लिया गया है. प्रोजेक्ट 75 के तहत कलवारी क्लास की ये पांचवी सबमरीन है. जिसे भारतीय नौसेना में शामिल किया गया. मुंबई के नेवल डॉकयार्ड पर नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरिकुमार की मौजूदगी में INS वागीर को नौसेना में कमीशन किया गया. INS वागीर पूरी तरह से भारत में बनी है. इसे फ्रांस की कंपनी नेवल ग्रुप के साथ मिलकर मुंबई के मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ने बनाया है.

Submarine INS Vagir has been inducted into the Indian Navy today. This is the fifth submarine of the Kalvari class under Project 75. Which was included in the Indian Navy.