scorecardresearch

उद्धव ठाकरे का काउंटडाउन ! क्या 50 के वार पर बचेगी अघाड़ी सरकार

महाराष्ट्र में सियासी उटापटक के बीच ये सवाल बना हुआ है कि क्या कल विधान सभा में फ्लोर टेस्ट हो पाएगा. इसको लेकर अभी सुप्रीम कोर्ट में बहस चल रही है. सुप्रीम कोर्ट इस बात पर फैसला करेगी कि क्या राज्यपाल का फ्लोर टेस्ट कराने का फैसला सही है या फिर गलत. बताया जा रहा है कि शिंदे के साथ 49 विधायक है , अगर इन 49 विधायकों के साथ शिंदे बीजेपी को समर्थन देते हैं तो उनके पास बहुमत का आंकड़ा हो जाएगा. वहीं वाराणसी में अब बाबा विश्वनाथ के धाम पर श्रद्धालुओं की मुरादे पूरी होने वाली हैं. अब यहां मंगल गीत गाये जाएंगे. पूजा पाठ के अलावा भी अब दूल्हे और दुल्हन साथ फेरे लें सकेंगे इसके अलावा मुंडन करवाने की भी इजाजत होगी. इसके अलावा यहां मंगल गीत गाए जाएंगे. मंदिर प्रशासन ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है ताकि बाबा के यहां आने वाले लोगों की मुराद पूरी हो सके. दरअसल मंदिर कॉरिडोर बनने के बाद से लोगों को काफी सुविधाएं मिलने लगी हैं.

Amidst the political turmoil in Maharashtra, the question remains whether the floor test will be held in the Legislative Assembly tomorrow. The debate on this is going on in the Supreme Court right now. Supreme Court will decide whether the governor's decision to conduct floor test is right or wrong.