गुड न्यूज़ टुडे के इस बुलेटिन में देखिए देश और दुनिया की अच्छी खबरें। सबसे पहले बात उत्तर भारत में बढ़ती ठंड और नीती घाटी में जमते झरनों की। वहीं, फिल्म 'धुरंधर' (Dhurandhar) में अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) के 'रहमान डकैत' किरदार ने दर्शकों और समीक्षकों का दिल जीत लिया है। फिल्म ने चार दिनों में 126 करोड़ की कमाई कर ली है। इसके अलावा, मिलिए दिल्ली के निज़ामुद्दीन स्थित 68 वर्षीय जावेद खान (Javed Khan) से, जो पिछले 50 सालों से पुरानी और नायाब घड़ियों को ठीक कर रहे हैं।