scorecardresearch

Bol Bam से गूंजे देशभर के Shivalaya, देखिए कैसा रहा चौथे सोमवार का शुभ संयोग

अच्छी और सच्ची खबर (Acchi Khabar Sacchi Khabar) में सबसे पहले बात शिव साधना की. आज सावन का चौथा सोमवार (Swan 4th Somwar) है और इस मौके पर देवों के देव महादेव (Mahadev) के जलाभिषेक के लिए देशभर के तमाम शिव मंदिरों में भक्तों का सैलाब उमड़ा. मान्यता है कि सावन महीने में भगवान भोलेनाथ (Lord Bhole) के शिवलिंग पर जलाभिषेक करने से महादेव प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों पर कृपा बरसाते हैं. देश के तमाम शिव मंदिरों में आज आस्था और भक्ति ये पर्व कैसे मना, देखिए इस रिपोर्ट में.