scorecardresearch

गर्भपात पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, महिलाओं को दिया बड़ा अधिकार

सुप्रीम कोर्ट ने गर्भपात पर ऐतिहासिक फैसला सुनाया है. अदालत ने सभी महिलाओं को गर्भपात का अधिकार दे दिया, फिर चाहे वो विवाहित हों या फिर अविवाहित. अदालत ने इस पर दिल्ली हाई कोर्ट का फ़ैसला पलट दिया. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर कोई महिला बिना मर्जी के प्रेग्नेंट हो जाती है तो इसे रेप माना जाएगा और उसे भी गर्भपात कराने का अधिकार होगा. असल में सुप्रीम कोर्ट ने ये बड़ा फ़ैसला 25 साल की एक अविवाहिता की याचिका पर सुनाया. इस महिला ने अदालत से 24 हफ्ते के गर्भ को गिराने की इजाजत मांगी थी. लेकिन, दिल्ली हाईकोर्ट ने जुलाई में इस महिला की मांग को खारिज कर दिया था. महिला की दलील थी कि वो सहमति से सेक्स के चलते गर्भवती हुई, लेकिन बच्चे को जन्म नहीं दे सकती क्योंकि वो अविवाहित है और उसके साथी ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया है.

The Supreme Court has given a historic verdict on abortion. The court gave the right to abortion to all women, whether married or unmarried. The court overturned the decision of the Delhi High Court on this.