scorecardresearch

Kanwar Yatra के अनोखे रंग: तिरंगा, स्केटिंग और पति को पीठ पर ले जाती पत्नी की आस्था

सावन के पवित्र महीने में कांवड़ यात्रा के दौरान आस्था के कई अनोखे रंग देखने को मिल रहे हैं. शिव भक्त अपनी श्रद्धा और समर्पण के साथ हरिद्वार, वैद्यनाथ जैसे धामों और शिव मंदिरों का रुख कर रहे हैं. सहारनपुर के हंगवाली गांव के युवकों ने 101 फीट के तिरंगे के साथ कांवड़ यात्रा निकाली है. मुजफ्फरनगर पुलिस और प्रशासन कांवड़ियों की सेवा में लगे हैं, खासकर महिलाओं और बच्चों को मेडिकल सहायता और सुविधाएं दी जा रही हैं. मुजफ्फरनगर में एक महिला आशा अपने दिव्यांग पति को पीठ पर बैठाकर लगभग 150 किलोमीटर की पैदल कांवड़ यात्रा कर रही हैं. उनकी मन्नत है, "मेरी मन्नत ये है भोलेनाथ से जैसे मेरे पति पहले पैरों पर खड़े थे ऐसे मेरे पति अब भी पैरों पर ऐसे ही खड़े हो जाएं" इसके अलावा, 11 साल का युग अपनी 9 साल की बहन के साथ स्केटिंग करते हुए हरिद्वार से गाजियाबाद के लिए कांवड़ यात्रा पर निकला है.