scorecardresearch

Dhurandhar में अक्षय खन्ना के 'रहमान डकैत' रोल पर फिदा हुए फैंस, सलमान खान ने 'किक 2' के लिए बिग बॉस फेम प्रणीत मोरे का नाम किया फाइनल

मनोरंजन जगत की बड़ी खबरों में, अक्षय कुमार और सैफ अली खान की जोड़ी निर्देशक प्रियदर्शन की फिल्म 'हैवान' में फिर नजर आएगी, जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है और यह 2026 में रिलीज होगी. वहीं, आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' में अक्षय खन्ना के 'रहमान डकैत' के किरदार और उनके डांस को काफी प्रशंसा मिल रही है. सलमान खान ने भी 'बिग बॉस 19' के फिनाले में 'किक 2' की घोषणा करते हुए कंटेस्टेंट प्रणीत मोरे को फिल्म में कास्ट करने का वादा किया.