scorecardresearch

महाराष्ट्र में खुल गए बच्चों के स्कूल, दिखी रौनक, 8वीं से 12वीं तक की पढ़ाई शुरू

महाराष्ट्र में स्कूलों का मंगल काल आज से शुरु हो गया. मुंबई समेत पूरे सूबे में आज से स्कूलों के दरवाजे खोल दिए गए. डेढ़ साल बाद स्कूल फिर से गुलजार हुए हैं.. सब यही दुआ कर रहे हैं कि सब ऐसे ही मंगल मंगल रहे. स्कूल खुलने के पहले दिन क्या छात्र और क्या टीचर्स, सब उत्साह से भरे दिखे. फिलहाल 8वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए स्कूल खोले गए हैं. अलग-अलग स्कूलों में जो नजारा दिखा वो बेहद सुकून देने वाला था. कहीं बच्चों को फूल दिए गए तो कहीं उनके स्वागत में स्कूल के गेट की शानदार सजावट की गई. देखें चाय पर चर्चा.

Schools have reopened for physical classes in Maharashtra amidst all Covid-19 protocols. Students are excited to be back and authorities are welcoming them back to school. Watch Chai Par Charcha.