scorecardresearch

Maharashtra में डेढ़ साल बाद इन शर्तों के साथ खुले कॉलेज और यूनिवर्सिटी, देखें

कोरोना की रफ्तार सुस्त है और पाबंदियों का दायरा सिकुड़ता जा रहा है. महाराष्ट्र देश के उन राज्यों में से एक है जहां कोरोना की मार सबसे ज्यादा पड़ी है. लेकिन अब हालात बदल रहे हैं सूबे में वायरस काबू में दिख रहा है और पाबंदियां कम हो रही हैं. इसी कड़ी में आज से महाराष्ट्र में यूनिवर्सिटी और कॉलेज खोल दिए गए हैं. कोरोना महामारी के चलते महाराष्ट्र में डेढ़ साल से कॉलेज और यूनिवर्सिटी बंद पड़े थे. आपको बता दें कि 4 अक्टूबर से राज्य में स्कूलों को पहले ही खोला जा चुका है. इस रिपोर्ट में जानें किन शर्तों के साथ खोले गए यूनिवर्सिटी और कॉलेज.

Amid the decline in COVID cases, all universities and colleges in Maharashtra were reopened with COVID protocols in place. The schools in the state were already reopened on October 4. Watch this report to know the rules for entry into universities and colleges.