scorecardresearch

Inspiring Story: पलटन की राह दिखाने वाले 'फौजी' चाचा, बच्चों को मुफ्त में ट्रेनिंग दे रहे गुरदीत सिंह

जब फौज में थे तो देश की सरहद पर मुस्तैदी से डटे रहे. पाकिस्तान के खिलाफ करगिल की जंग भी लड़ी. फिर रिटायर हुए तो गांवों के नौजवानों को फौज में जाने की ट्रेनिंग देने लगे, वो भी अपनी पेंशन के खर्चे पर. ये Inspiring Story है पंजाब के फरीदकोट में रहने वाले Gurdeet Singh की. आज आलम ये है कि इस रिटायर्ड फौजी के पास सौ किलोमीटर दूर तक बसे गांवों के गरीब लड़के लड़कियां ट्रेनिंग के लिए आते हैं, जिन्हें जमकर पसीना बहाने के बाद दूध, बादाम भी मुफ्त दिया जाता है. देखें देश की बात सुनाती हूं.

Gurdeep Singh, who lives in Faridkot, Punjab, retired from the army. After that, they gave free training to poor children to join the army with their pension money. Watch the video to know more.