scorecardresearch

Fact Check: क्या स्वामी चिन्मयानंद ने किया Maithili Thakur का चुनाव प्रचार? जानें वायरल तस्वीर का सच

इस बुलेटिन में, हम सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फर्जी खबरों की पड़ताल कर रहे हैं। बिहार की अलीनगर सीट से बीजेपी उम्मीदवार लोक गायिका मैथिली ठाकुर की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वह स्वामी चिन्मयानंद और मनोहर लाल धाकड़ के साथ दिख रही हैं। एक फेसबुक यूज़र ने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि 'मैथिली ठाकुर के स्वागत व सम्मान में अब चिन्मयानंद स्वामी और मनोहर लाल धाकड़ भी हैं मैदान में।' हमारी पड़ताल में पता चला कि यह तस्वीर एडिटेड है और असली तस्वीर में मैथिली ठाकुर के साथ बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अमित प्रकाश बबलू थे। इसके अलावा, लखनऊ के एक मॉल में चीता घुसने का वीडियो भी फर्जी पाया गया, जिसे AI की मदद से बनाया गया है। साथ ही, एक कुत्ते द्वारा बच्चे को रेलवे ट्रैक से बचाने का वीडियो भी AI जेनरेटेड निकला।