Good News Today की एंकर पूजा पराशर ने 'फैक्ट चेक' शो में सोशल मीडिया पर वायरल तीन प्रमुख वीडियो की पड़ताल की. पहला वीडियो बिहार चुनाव के बाद चुनाव आयोग के खिलाफ प्रदर्शन का बताया जा रहा था, जो वास्तव में राजस्थान के बालोतरा में NSUI के प्रदर्शन का निकला. दूसरा वीडियो बंगाल में SIR के डर से पलायन का बताया गया, जो असल में मगराहाट में धार्मिक आयोजन की पुरानी भीड़ थी. तीसरा वीडियो बांग्लादेश के मोंगला का है, जिसे बंगाल से पलायन बताकर शेयर किया गया. एंकर ने बताया कि इन वीडियो का बिहार चुनाव या बंगाल के SIR से कोई संबंध नहीं है और ये भ्रामक दावों के साथ शेयर किए जा रहे हैं.