scorecardresearch

गुजरात में भाजपा समर्थक का अधूरा बयान वायरल, जानिए क्या हैं पूरा सच

इस साल गुजरात विधानसभा के चुनाव होने हैं. हर दल अपने समीकरण बिठाने में लगा है. वहां बीजेपी 1995 से सत्ता में है. बीजेपी ने इससे पहले 1990 में जनता दल के साथ मिलकर गुजरात में सरकार बनाई थी, लेकिन यह गठबंधन राम मंदिर आंदोलन के नाम पर टूट गया था. बीजेपी ने 1995 के गुजरात विधानसभा चुनाव में जबर्दस्त वापसी की थी. इसके बाद से गुजरात एकतरह से बीजेपी का अपराजेय किला बना हुआ है. कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी बीजेपी के इस अभेद किले को तोड़ने के लिए जीतोड़ कोशिशें कर रही है. इन सबके बीच सोशल मीडिया पर एक बीजेपी समर्थक का बयान वायरल हो रहा है. इसके जरिए ये दावा किया जा रहा है कि गुजरात में आम आदमी पार्टी का वर्चस्व है. वायरल बयान की सच्चाई क्या है.

Amidst the electoral ruckus in Gujarat, a video of a BJP supporter is becoming very viral on social media, which is being shared with the claim that now even BJP supporters in Gujarat are telling the supremacy of the Aam Aadmi Party.