आज भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच महिला क्रिकेट विश्व कप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है, लेकिन मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में हो रही बारिश ने मैच में खलल डाल दिया है. कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम इंडिया पहली बार विश्व चैंपियन बनने का सपना देख रही है, जिसके लिए देशभर में प्रार्थनाओं और हवन का दौर जारी है. एक्ट्रेस सियामी खेर ने टीम इंडिया को शुभकामनाएं देते हुए कहा, 'मैच देखने जाएंगे स्टेडियम'. वहीं, उज्जैन में महाकाल की भस्म आरती का दिव्य नजारा देखने को मिला, तो नर्मदापुरम में मध्य प्रदेश स्थापना दिवस पर सेठानी घाट 51,000 दीयों से जगमगा उठा। इसके अलावा, देशभर में आज तुलसी विवाह का पावन पर्व भी मनाया जा रहा है और गुजरात में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की मौजूदगी में 'भारत पर्व' का रंगारंग आगाज हुआ.