भारतीय हॉकी टीम(Indian Hockey Team) ने लगातार दूसरा ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडल(Olympic bronze medal) जीता है. भारत ने स्पेन(Spain) को 2-1 से हराया है. भारत की ओर से दोनों गोल कप्तान हरमनप्रीत(Harmanpreet) की स्टिक से आए. 10 गोल के साथ हरमनप्रीत(Harmanpreet Singh) टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर हैं. गोलकीपर श्रीजेश(Goalkeeper Sreejesh) ने खेला अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच. ओलंपिक से पहले ही अपने संन्यास(goalkeeper Sreejesh retirement) का ऐलान कर दिया था. भारतीय टीम के कप्तान हरमनप्रीत जीत के बाद हुए भावुक. बोले ये जीत गोलकीपर श्रीजेश को समर्पित है.